"नवरात्रि में सैकड़ों लोगों ने एक वृक्ष मां के नाम पर लगाया।



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: सर्व चिंतन फाउंडेशन (पंजी.)के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पर्यावरण के शुद्धिकरण को लेकर एक पेड़ मां के नाम का अनावरण महाराज अग्रसेन पार्क कश्मीरी गेट दिल्ली में किया गया। इस वृक्षारोपण कार्य में सैकड़ों लोगों ने एक वृक्ष मां के नाम पर लगाया। संरक्षक सुमन गुप्ता ने कहा,कि बढते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ना केवल एक पौधा लगाना है, बल्कि पौधे को युवावस्था तक आने में उसकी प्रतिदिन सिंचाई भी अपने पुत्र पुत्री की तरह करनी है। माता के पावन नवरात्रों में इस प्रकार का आयोजन करने अपनी माता के साथ साथ जगतजननी माता भी प्रसन्न रहेगी। फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा,कि इस प्रकार का अभियान अब प्रतिमाह चलेगा, जिसमें राजधानी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर 101 पौधे लगाकर उनको प्रतिदिन जल देने की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।इस अवसर पर संस्था के संजय जैन, विनोद वर्मा, राकेश गुप्ता, राजीव सिंह "राजू"महेश गुप्ता,दीपक जैन,शरद जैन, गोपाल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा,गौतम तिवारी, राजीव तिवारी, महेश शर्मा,मानव कश्यप,शिवम,इन्द्र जैन आदि सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।