गुजरात के बाद राजस्थान में भी खोले जाएंगे योग सेंटर- "योग बोर्ड चेयरमैन शीशपाल।



निगरानी 24: (अनिल राजपूत)

अलवर: भाग- दौड़ वाली जिन्दगी में रोजाना योग करना न केवल स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है बल्कि शरीर को हर समय ऊर्जावान भी बनाये रखता है, यह कहना है योग आज हमारे गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थापित योग गुजरात योग बोर्ड के चेयरमैन शीशपाल राजपूत का. 

पिछले कई वर्षो से ने योग के प्रचार-प्रसार में लगे श्री शिशपाल जी ने निगरानी 24 न्यूज़ चैनल के साथ एक विशेष बातचीत में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा उपहार है लेकिन आज की भागमभाग वाली जिंदगी में व्यायाम की कमी और मानसिक तनाव से बीमारियों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसका समाधान सिर्फ योग है। 

वहीं राजस्थान अलवर के तिलवाड़ गांव से विजय राजपुत ने योग बॉर्ड के चैयरमैन श्री शिशपाल राजपूत जी राजपुत से योग सेंटरों को राजस्थान मै लेकर के उसके विषयो पर बात की गई शीशपाल जी ने आश्वासन दिया हम जल्द ही हम अलवर जिले के गांव गांव में योग के सेंटर खोलेंगे। और राजस्थान में योग सिखाने के लिए गुजरात में ट्रेनिंग के साथ उचित महंताना भी देंगे।

श्री शिशपाल ने आगे जानकारी देते बताया कि विलुप्त हो चुके योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ही नहीं अपितु विश्व भर में आम और खास सभी वर्ग को योग करने के लिये प्रेरित किया क्योंकि योग सिर्फ एक व्यायाम ही नहीं है बल्कि एक संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान और एक महा विज्ञान है, योग हमें शरीर और आत्मा से जोड़ता है, शरीर का वर्तमान और मन का अनुपस्थित होना ही व्यक्ति की निराशा। 

और असफल होने का मुख्य कारण है, यह हर कोई जानता है कि व्यक्ति का शरीर और मन अलग होता है, यदि शरीर और मन एक हो जाए तो सफलता की संभावना अनंत हो जाती है,और योग यही करता है,वह शरीर और मन को जोड़कर रखता है. 

श्री शीशपाल राजपूत के अनुसार जब से उन्होंने गुजरात योग बोर्ड की कमान संभाली है तभी से ही प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर योग पहुंचाने के सपने को पूरा करने के लिये जी जान से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में वे योग प्रशिक्षकों की इतनी बड़ी टीम बना रहे हैं कि आम लोगों को उनके घर के पास ही योग प्रशिक्षण मिल सके,