"आस का प्रयास -2025 स्मारिका के विमोचन पर दिव्यांग, असहाय व निर्धन बच्चों को जीवनोपयोगी सामग्री वितरित की गई।



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था "आस"एन एसोसिएशन फाॅर सोशल वैलफेयर (पंजी.) ने शाह आडिटोरियम, राजनिवास मार्ग, सिविल लाईन, दिल्ली में निर्धन असहाय, व दिव्यांग सैकड़ों बच्चों को उनकी जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण किया। 

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण इन विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गजब की प्रस्तुति थी। प्रबुद्ध समाजसेवियों ने मंच पर आकर ना केवल दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढाया, बल्कि संकल्प लिया,कि जीवन पर्यन्त जनसेवा का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर "आस का प्रयास -2025 स्मारिका का भी विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकुश अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता,लेखक राजीव अग्रवाल,उपेन्द्र गुप्ता,प्रशांत रोहतगी (बब्बू खलीफा),पराग जैन, जयप्रकाश गोयल, रविन्द्र गड़ोदिया, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।संस्था के ललिता गुप्ता,राम भाई, मुनेश, दुर्गेश माथुर, राहुल मित्तल अजय गडोदिया,के.के.शाह, देवेन्द्र शर्मा,पवन दीक्षित,मानसी सरोगी,नीलू, दीपिका बंसल सहित ने दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। करीब 10 विशेष दर्जो के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।