"दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का अनुमान।



निगरानी 24: (अनिल राजपूत)

नई दिल्ली: बता दें कि हर चुनाव से पहले फलोदी सट्टा बाजार चुनावों को लेकर भविष्यवाणी करता है। मिली जनकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बजार ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का अनुमान जताया है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार आम आदमी पार्टी को 37-39 सीटें मिल सकती है। वहीं बीजेपी को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसके अलावा फलोदी सट्टा बजार के अनुसार कांग्रेस को तीन सीटें मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है और बहुमत के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है। बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चौंकाने वाली है। क्योंकि फलोदी सट्टा बाजार ने आप पार्टी को 37-39 सीटें दी है। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थी और बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी। इसके अलावा 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने 67 सीटें जीती थी और बीजेपी ने महज तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक भले ही दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही हो लेकिन सीटों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत है कि पिछले दो चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली पार्टी को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है।