निगरानी 24: (मुख्य संवाददाता)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव घोषणा होते ही दिल्ली सचिवालय के मीडिया रुम पर भी इतने चुनावो में खुले रहने वाले मीडिया रुम पर भी ताला लटका दिया गया है। मजेदार बात यह है,कि शायद पहली बार मीडिया को भी आचार संहिता के दायरे में ला दिया गया है। सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान दिल्ली सचिवालय के मीडिया रुम में बैठकर पत्रकार बंधु खबरो का आदान-प्रदान अपने संस्थानों को करते हैं,चुनावी कवरेज को बेहतर दिखाने में मीडिया निर्णायक भूमिका निभाता है, इसके बावजूद मीडिया रुम पर ताला लटकाना हैरत दिखाता है।