निगरानी 24; (न्यूज़ डेस्क)
नई दिल्ली: इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के पू्र्व प्रधान पंडित विजय शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है,कि राजधानी दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा सभा चुनावों की तारीख किसी भी वर्किंग डे पर रखी जाए, जिससे की आसपास के दिन की छुट्टी ना होने पर लोग बाहर घूमने ना जाकर मतदान करने आएंगे और इससे दिल्ली में मत प्रतिशत में भी वृद्धि होगी।श्री शर्मा ने कहा,कि अमूमन चुनाव आयोग शुक्रवार, शनिवार या रविवार की तिथि पर मतदान घोषित कर देते हैं,तो अधिकतर परिवार एक साथ मिल रही छुट्टियों में सैलानी बनकर निकल जाते हैं, जिससे की मत प्रतिशत में काफी कमी देखी जाती है, साथ ही मतदान के दिन आयोग सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है,तो ऐसे में मतदान की तिथि मंगल,बुध, बृहस्पतिवार में से किसी एक दिन घोषित करे, जिससे की प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा,कि निर्वाचन आयोग इस विषय पर गंभीरता से विचार करें।