निगरानी 24: (अनिल राजपूत)
उतर पूर्वी दिल्ली में अपराधों पर नकेल कसने के लिए दो नए पुलिस उपायुक्त की नियुक्ति की गई जिसकी शुरुआत हो चुकी हैं। थाना नंद नगरी पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक थाना नंद नगरी टीम ने शातिर अपराधी रिंकू उर्फ छोलेन, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई बताया गया आरोपी थाना गोकलपुरी का बीसी है, जो पहले हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, पॉक्सो, चोरी और शस्त्र अधिनियम के विभिन्न मामलों में शामिल था। पुलिस बताया बीते शनिवार 4 जनवरी की शाम को, हेड कांस्टेबल दीपक नागर और मुकेश क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। शाम करीब 7:40 बजे, उन्होंने नंद नगरी इलाके में ई-3 ब्लॉक चौराहे के पास एक व्यक्ति को खुलेआम हाथ में देसी पिस्तौल लहराते हुए देखा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे थोड़ी झड़प के बाद पकड़ लिया और पिस्तौल जब्त कर पकड़ा गया आरोपी रिंकू उर्फ छोलेन गोकलपुरी का रहने वाला हैं,
पूछताछ के दौरान आरोपी रिंकू उर्फ छोलेन ने खुलासा किया कि वह अपने साथी के साथ अपराध करने के इरादे से नंद नगरी आया था। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही उसका साथी मौके से फरार हो गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य अपराधों का भी खुलासा किया। आगे की जांच में पता चला कि वह पीएस गोकलपुरी का बीसी है और पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, पॉक्सो, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में शामिल रहा है। आरोपी के साथी की तलाश जारी है और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं।