निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आर के पुरम में 76 वे गणतंत्र दिवस पर ज्ञान ज्योति शिक्षा अभियान के प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की तरह चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा इस बार भी दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 12 की मार्केट में 26 पर जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को मिठाइयां और फल बांटे गए। और चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल जी ने बच्चों को 26 जनवरी के बारे में जानकारी देते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं कार्यक्रम में अनिल पांचाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया हमारी संस्था जब भी कोई ऐसे कार्यक्रम करवाती है। बच्चे बहुत खुश नजर आते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ इससे और भी बच्चों का मनोबल बढ़ता है। वहीं चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल बताया हमारी संस्था भी बीते कई वर्षों से आए दिन तरह- तरह के कार्यक्रम कराती आ रही हैं। खासकर हमारा मकसद है की हम दिल्ली के हर क्षेत्र से छात्र- छात्राओं और उन गरीब बेसहारे बच्चों को लेकर संस्कृत कार्यक्रम से लेकर और भी कार्यक्रम करवाए और उसमें बच्चे हिस्सा ले। कार्यक्रम में चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के सचिव उमेश बेरी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया बच्चे भगवान का रूप होते हैं। आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है आज खुशी का दिन है। हमारी संस्था का उद्देश्य है, की गरीब बच्चों को शिक्षा को आगे तक लेकर जाना। वही चिल्ड्रन एजुकेशन फाऊंडेशन की तरफ से सुभाष नागपाल जी ने संजय यादव और अशोक गुप्ता, विजय अग्रवाल जी का बहुत आभार प्रकट करते हुए सभी देशवासियों को चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन की पूरी टीम की ओर से 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद कहां।