निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)
गाजियाबाद: नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिवीजनल वार्डन वार्डन श्री रवि अग्रवाल के द्वारा विगत बीते वर्ष 18-12-2024 को जी 10, सेक्टर 11, प्रताप विहार, गाजियाबाद पर मकान में धुआं उठता देखकर नागरिक सुरक्षा के वार्डन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ने देखा कि आग मकान के प्रथम व द्वितीय तल पर भयंकर रूप से जल रही है। जिसको अग्निशमन यूनिट द्वारा अथक प्रयास कर नियंत्रण किया गया।
उक्त अग्निकांड को नियंत्रित करने एवं जान माल रक्षा करने में रवि अग्रवाल (प्रभारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन) सुरेंद्र कुमार (प्रभारी पोस्ट वार्डन) एवं ब्रिज पाल सिंह (सेक्टर वार्डन) द्वारा अग्नि शमन विभाग के साथ सराहनीय योगदान दिया। जिसके लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद श्री राहुल पाल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नागरिक सुरक्षा के वार्डन सदैव ही जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, गाजियाबाद उप नियंत्रक श्री रविंद्र प्रताप, चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक श्री गुलाम नबी, प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल, के निर्देशानुसार कार्य करते हैं। रवि अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा किए गए कार्य की दृष्टिगत सभी को नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।