"ब्राह्मण समाज का भाजपा सरकार को पूर्ण रूप से समर्थन"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के संस्थापक मंडल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पहली लिस्ट में घोषित चार प्रत्याशियों के अलावा भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जितवाने का संकल्प लिया है। सभा के संस्थापक सदस्य पं.सुरेन्द्र शर्मा,उमेश शर्मा, सहित अन्य सदस्यों ने कहा,कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने केवल और केवल दिल्ली वासियों को छला है,यहां तक की दिल्ली सरकार के दस सालाना कार्य केवल समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के विज्ञापनों में देखने को मिलते हैं,जबकि जमीनी स्तर पर ब्राह्मण समाज का ही नही, बल्कि किसी भी सनातनी समाज का भला दिल्ली सरकार ने नही किया,यही कारण है,कि अब ब्राह्मण समाज को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल व दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।श्री शर्मा ने कहा,कि दिल्ली सरकार चुनाव आते ही लोकलुभावन घोषणाएं करती हैं और फिर अगले साढे चार वर्षों तक जनता के बीच नही आते।दो बार से आम आदमी पार्टी सरकार को खूब आज़मा लिया, इसलिए इस बार सभा ने निर्णय लिया है,कि राजधानी दिल्ली में बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा,आर.के.पुरम से अनिल शर्मा, विश्वास नगर से ओमप्रकाश शर्मा और, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय सहित पूरे दिल्ली में उतारे जाने वाले भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर वोटिंग करवाए, जिससे की दिल्ली को आपदा मुक्त कराकर ब्राह्मण हितो के कार्यो को प्रोत्साहित कर सके।