निगरानी 24: (न्यूज डेस्क)
नई दिल्ली: राष्ट्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि को लेकर श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति, ब्रह्मपुरी, दिल्ली के महंत श्री सतीश भाई जी के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों के साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी जी मंदिर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में भव्य ध्वजा पूजन किया गया।
बैंड बाजो के साथ पैदल यात्रा हनुमान बाबा के जयघोष के साथ मरघट वाले बाबा श्री हनुमान मंदिर,जमना बाजार पहुंची,जहा मंदिर के महंत वैभव शर्मा ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने कहा, ये हनुमान बाबा की ही शक्ति है,कि 75 वर्ष की अवस्था होने के बावजूद सनातन की रक्षा के लिए सदैव अपने आराध्य देवताओं पर हमें विश्वास होता है और उन्ही के आशीर्वाद से हम राष्ट्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष यात्रा का आयोजन करते है,इस बार ये 38 वीं यात्रा हैं,यात्रा बदरपुर बार्डर,पलवल,कोसी,कामा,डींग,सैंत गांव,हलेना, महुआ होती हुई 27 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी पहुंचेगी,जहां बालाजी महाराज की सवामनी और भंडारा किया जाएगा।