निगरानी 24: (न्यूज डेस्क)
नई दिल्ली: यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने नई दिल्ली में बीते 7 दिसंबर शनिवार को अपना प्लेटिनम जुबली का 75वां वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत लयबद्ध एवं गरिमामय प्रस्तुति की सराहना की एवं एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। वहीं कार्यक्रम को लेकर अनिल पांचाल ने बताया ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो भी बच्चे भाग लेते इससे और भी बच्चों का मनोबल बढ़ता है। वहीं चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल बताया हमारी संस्था भी बीते कई वर्षों से आए दिन तरह- तरह के कार्यक्रम कराती आ रही हैं। खासकर हमारा मकसद है की हम दिल्ली के हर क्षेत्र से छात्र- छात्राओं और उन गरीब बेसहारे बच्चों को लेकर संस्कृत कार्यक्रम से लेकर और भी कार्यक्रम करवाए और उसमें बच्चे हिस्सा ले। कार्यक्रम में चिल्ड्रेन एजुकेशन फाउंडेशन के सचिव उमेश बेरी ने बताया बच्चे भगवान का रूप होते हैं। और यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के रंगारंग कार्यक्रम में जिन बच्चों ने भाग लिया उन सभी बच्चों का अभिनंदन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।