"ओड समाज की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर ओड समाज को संदेश दिया।



निगरानी 24: (अनिल राजपूत)

अलवर (रामगढ़): श्री भागीरथ सेना- ओड राजपूत युवा संगठन द्वारा रविवार को ओड राजपूत समाज द्वारा रामगढ़ में स्थित ओड समाज धर्मशाला में निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफल रही। प्रतियोगिता में काफी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, 

तीन बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर ओड समाज को एक संदेश दिया कि हम बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं, प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले मनु और दूसरे स्थान पर उमा भारती तीसरे स्थान पर पुष्पेंद्र सिंह रहे, श्री भागीरथ सेना- ओड राजपूत युवा संगठन द्वारा आयोजन पहली बार किया गया है,

हम सभी ओड समाज के लोगों को अपने युवा साथियों पर गर्व करना चाहिए, जिन्होंने मिलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का विचार बनाया। ईनकी मेहनत रंग लाई और आयोजन सफल रहा। 


हमें सभी युवा साथियों का हौसला बनाए रखें रखना है,ताकि आने वाले दिनों में युवक मिलकर और भी तरह- तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे, कार्यक्रम संयोजक इंद्रजीत मांगल,सुनील मजोका, रणजीत मजोका और इनके साथ श्री भागीरथ सेना ओड राजपूत के साथी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए थे।

 संगठन के युवकों ने बताया जो बच्चे प्रतियोगिता नहीं जीत पाए हैं वह निराश ना हो और भी कड़ी मेहनत से पढाई करें। और समाज को कुछ कर- कर दिखाएं,और कहां सभी युवा साथियों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी ओड राजपूत समाज की मेहनत और लगन से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। आप सभी का सहयोगऔर आशीर्वाद हमेशा ही मिलता रहे यही कामना है। लोकेश, सुनील,रणजीत, प्रताप सिंह, तेजपाल,हरजीत बीका, श्याम खांबरा, राजा राम,अनिल कुडावला, बाबूलाल,निर्मल कार्यक्रम में मौजूद रहे। और प्रतियोगिता भाग लेने आए सभी बच्चों सहित ओड राजपूत समाज के सभी अतिथिगण का स्वागत किया गया।