निगरानी 24: (अनिल राजपूत)
अलवर:राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट उपचुनाव में जब से फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता ज्ञान देव आहूजा का टिकट वसुंधरा राजे ने काटा है तब से बीजेपी इस सीट पर जीत नहीं रही है. इस बार बीजेपी ने पिछले चुनाव में बागी होकर लड़ने वाले सुखवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने अपने विधायक जुबैर खान की मौत के बाद उनके बेटे आर्यन जुबैर को उतारा है। वही ओड राजपूत समाज के कुछ लोगों मैं काफी आक्रोश दिखाई दिया, उनका कहना था कि हमें जब बहुत खुशी हुई थी जब हमें पता लगा कि ओड समाज की तरफ से चुनाव में किसी ने पहल की है। मगर वह भी स्वार्थी निकले और बैठ गए, वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि हम अपने गांव गांव में विकास चाहते हैं। इस बार हम नया चेहरा विधायक के रूप में देखना चाहते हैं,
प्रदेश की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर भी उपचुनाव होगा। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने पर यह सीट खाली हो गई थी।
इस बार बीजेपी ने अपने सभी बाग़ियों को बैठा लिया है ताकि हिंदू वोट बंटे नही क्योंकि जब-जब तीसरा मोर्चा यानी बसपा या आसपा से हिंदू प्रत्याशी खड़ा हुआ तो भाजपा हारी और जब मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा हुआ तो कांग्रेस हार गई. इस बार उप चुनाव में तीसरा मोर्चा के कमजोर होने से भाजपा की राह आसान होती दिख रही है. क्योंकि बीजेपी से बगावत करने वाले जय आहूजा के तेवर तीसरे दिन ही ढीले हो गए हैं और और वे अपनी ही महापंचायत में पार्टी के नेताओं के सामने सरेंडर हो गए. लेकिन बीजेपी में अभी भितरघात का खतरा टला नहीं है. अगर बीजेपी भितरघात को रोकने सफल होती है तो सफलता की राह भी आसान हो जाएगी।
2013 में बसपा से फजरू खान को ही टिकट मिला और वे 7790 मतों पर ही सिमट गए, लेकिन जो वोट काटे वे मुस्लिम वोट ही थे. इस चुनाव में भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा जीते. आहूजा ने 73 हजार 842 और कांग्रेस के जुबैर खान को 69 हजार 195 वोट मिले. इन दोनों ही चुनावों में तीसरे मोर्चा यानी बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में था, जिसने कांग्रेस के जुबैर खान को मुस्लिम वोटों का नुकसान पहुंचाया तभी भाजपा जीती।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 74 हजार 180 मतदाता है. इनमें 1 लाख 29 हजार 20 हजार 266 महिला मतदाता, 1 हजार44 हजार 914 पुरुष मतदाता है. जबकि 366 विशेष योग्यजन मतदाता है. इनमें 85 साल से अधिक उम्र के 168 मतदाता हैं.
"जातिय आधार पर नजर"
70 हजार मुस्लिम मेव वोटर
40 हजार ओड राजपूत
20 हजार जाट वोटर
22 हजार सैनी वोटर
15 हजार मूर्तिकार
7 हजार मीणा
6 हजार गुजर
4 हजार यादव
15 हजार सरदार
35 हजार ब्राह्मण व वश्य
40 हजार एससी,