निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)
नई दिल्ली:बेटी फाउंडेशन एवं मानव संरक्षण कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि मार्कण्डेय भवन, छतरपुर,नई दिल्ली में भव्य आयोजन किया गया। फाउंडेशन के प्रमुख अनुज भाटी और उनके सहयोगियों ने कुल 21अनाथ,दिव्यांग व असहाय बेटियों को अपनी बेटी बताते हुए इन महानुभावों ने उन्हें सारा पारिवारिक समान सहित विवाह उपरांत धूमधाम से विदा किया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने ना केवल वर वधुओं को आशीर्वाद दिया, बल्कि फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की।श्री भाटी ने कहा,कि सनातन संस्कृति की अपनी बेटी हो या परायी बेटी हो,उसका कन्यादान करना ही सबसे बड़ा दान माना जाता है, इसलिए हमारी फाउंडेशन और हमारे सभी सहयोगियों ने मिलकर आज 21 बेटियों को अपनी बेटी बनाकर उनका सामूहिक विवाह करवाकर उन्हें अपने नए घरो के लिए विदा किया है।इस अवसर पर मानव संरक्षण कल्याण संगठन (पंजी) की श्रीमती पूजा शर्मा,नीलम चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा,लव जेटली, अर्चना शर्मा,अल्पना रानी, सरस्वती शर्मा,चारु शर्मा आदि ने भी विवाह में आए आगुंतकों की अगवानी की।