निगरानी 24 (न्यूज डेस्क)
नई दिल्ली: बेटी फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 24 नवम्बर 2024 सोमवार को ऋषि मार्कंडेय भवन छतरपुर मंदिर ,नई दिल्ली मे हर साल की भांति इस साल भी बेटी फाउंडेशन द्वारा 21 दिव्यांग,निर्धन एवं बेसहारा कन्याओं का विवाह किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज भाटी ने बताया, कि हिंदू समाज में कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं माना जाता, इसलिए उनका ट्रस्ट यह कार्य 2019 से लगातार कर रहा हैं और अब तक लगभग 200 से ज्यादा कन्याओं के विवाह करा चुके हैं ।श्री भाटी ने बताया, कि वह यह विवाह सभी विवाह पद्धति रस्मों एवं रीति रिवाज के साथ संपन्न कराते हैं , जिसमें लगभग 5000 लोगों के खाने की व्यवस्था का इंतजाम भी किया जाता है । सभी बेटियों का विवाह पूरे रीति रिवाज एवं आपसी सहयोग की सक्षमता के साथ पूरी टीम द्वारा किया जाता है , शादी में वह सभी जरूरत का समान वर एवं वधू को उपलब्ध कराते हैं जो कि एक शादी में किया जाता है , इस बार भी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है। श्री भाटी ने कहा,कि इस पुण्य कार्य में मानव संरक्षण कल्याण संगठन का भी सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है।