"हनुमान जी ने सीता माता को ख़ोज निकाला" लंका से निर्वासित विभिषण को गले लगाया।



निगरानी 24 (न्यूज़ डेस्क)

पूर्वी दिल्ली: श्री नवयुवक कला संगम,मौनी बाबा मंदिर, ब्रह्मपुरी दिल्ली में आज भगवान श्रीराम की सहायता हेतु महाराज सुग्रीव द्वारा माता सीता का पता लगाने के आदेश के बाद लंका जाना,मात सीता से मुलाकात करना,अक्षय कुमार वध, मेघनाद द्वारा बंदी बनाए जाने,लंका दहन,रावण द्वारा निर्वासित अपने भाई विभिषण का श्रीराम के पास आना और प्रभु श्री राम द्वारा उन्हें गले लगाने तक की लीला का भव्य चित्रण किया गया। कमेटी के प्रमुख श्री प्रदीप जैन अधिवक्ता ने बताया,कि लीला का अवलोकन करने संरक्षक एवं पूर्व सांसद लालबिहारी तिवारी,संत शिरोमणि महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज,संरक्षक अनिल गौड,निगम पार्षद, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, सहदेव चौधरी, प्रीति नीरज गुप्ता निगम पार्षद ,जितेन्द्र उपाध्याय, संदीप जैन भाजपा नेता, विनोद तिवारी, सुरेश गोयल,हेमंत अवस्थी,प्रशांत जैन, अशोक शास्त्री,शेखर शर्मा, जीतराम शर्मा, प्रेमवीर, रामकुमार भदौरिया,ऋषभ जैन,राज तोमर,कालू बजरंगी,सतीश अग्रवाल, अग्रवाल टैंट हाउस, राजकुमार खिलौने वाले,मिठ्ठन लाल, रविन्द्र गर्ग सहित भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा।