निगरानी 24 (न्यूज़ डेस्क)
पूर्वी दिल्ली:श्री नवयुवक कला संगम, मौनी बाबा मंदिर ब्रह्मपुरी में उस समय अजीब माहौल बन गया,जब कुंभकरण के भयावह खर्राटों से मैदान के आसपास रहने वाले लोग उठ खड़े हुए, उन्होंने छतो से देखा ,तो मैदान में रावण द्वारा कुंभकरण को जगाने का दृश्य चल रहा था, जिसमें कुंभकरण जोर -जोर से खर्राटे लेता है,15 मिनट की इस अवधि में मैदान में भारी संख्या मे लोग पहुंचे और रामलीला का जमकर आनंद लिया, प्रभु श्रीराम ने मायावी युद्ध के बाद कुंभकरण का अंत किया।कला संगम के प्रमुख श्री प्रदीप जैन (अधिवक्ता) ने बताया,कि लीला में रामेश्वरम की स्थापना, भगवान श्री राम का सेना सहित लंका पर चढ़ाई करना, महाबली रावण द्वारा अपने भ्राता कुंभकरण को युद्ध में भेजना और कुंभकरण का वीरगति को प्राप्त होने तक की लीला का चित्रण किया गया।लीला के प्रधान सुरेश गोयल ने बताया, कि लीला का अवलोकन करने प्रसिद्ध कथावाचक डा.दयालुजी महाराज, किशोर सैनी, जगवीर गौड़, श्री रामपाल, विनोद तिवारी अनिल कुमार गौड़,भाजपा नेता जितेन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र गर्ग, ओमप्रकाश खिलौने वाले,हेमंत अवस्थी,प्रशांत जैन, शंकरलाल गौतम,पदम भार्गव, अशोक शास्त्री, जीतराम शर्मा, सुदेश गर्ग, गुड्डू शर्मा,शेखर शर्मा,मिठ्ठन लाल,डा.के.पी.वर्मा, सतीश अग्रवाल (अग्रवाल टैंट हाउस) सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध समाजसेवी उपस्थित थे।