निगरानी 24 (अनिल राजपूत)
पूर्वी दिल्ली: (12 अगस्त) उतर पूर्वी ज़िला के घोंडा विधानसभा में घोंडा विधायक अजय महावर ने बांग्लादेश में निर्दोष हिन्दुओं की बर्बरता से हुई हत्याओं पर उनकी आत्मा की शांति और प्रताड़ित हिन्दुओं की रक्षा हेतु शांति-हवन किया।।
दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक व घोंडा विधायक अजय महावर ने बांग्लादेश में निर्दोष हिन्दू अल्पसंख्यक की बर्बरता से हत्याओं पर उनकी आत्मा की शांति और प्रताड़ित हिन्दुओं की रक्षा के लिए यमुना विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर में शांति-हवन किया।
विधायक अजय महावर ने कहा कि मैं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम और बर्बर हत्यायें हो रही है, उनकी दिवंगत आत्मा शांति के लिए और मां-बहनों की इज्जत को जो तार-तार किया जा रहा है उनकी और मेरे बहन-भाइयों की रक्षा के लिए भोलेनाथ के श्रीचरणों में शांति हवन किया गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्षा पूनम चौहान, पार्षद प्रमोद गुप्ता, मोहन गोयल, अर्जुन गुप्ता, संजय त्यागी, कविता शर्मा, जितेंद्र भदौरिया, राम नरेश पराशर, पुनीत गाबा, सतीश राघव, मुकेश गोयल, मानी बंसल, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, रोहताश कश्यप, शिव कुमार शर्मा, पंडित गिरधारी लाल, कौशल पांडेय अनेक साथी मौजूद रहे।