"गोविंदगढ़ न्यायालय सिविल न्यायाधीश मजिस्ट्रेट और अधिवक्ताओं ने मनाया योग दिवस।



निगरानी 24 (अनिल राजपूत) 

गोविंदगढ़:(22 जून) राजस्थान अलवर जिला के गोविंदगढ़ शहर में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपने पूरे स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया. राजस्थान के जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के आयोजन हुए. इस मौके पर न्यायाधीश और योगसाधकों ने जीवन में नियमित रूप से योग को स्थान देने का आहवान किया।


गोविंदगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. अलवर जिला के गोविंदगढ़ स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में न्यायालय कोर्ट के स्टाफ सहित गोविंदगढ़ के अधिवक्ता भी योग दिवस पर योग करते नजर आए, वहीं बच्चे ,बुजुर्ग, युवा व महिलाएं सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने योग के माध्यम से संदेश भी दिया. इस दौरान गोविंदगढ़ के न्यायाधीश व मजिस्ट्रेट ने योग के फायदे भी बताए. कहा कि आज योग दिवस पर शामिल होकर एक साथ योग करने का एक अच्छा अनुभव हुआ. वही योग दिवस पर गोविंदगढ़ न्यायालय कोर्ट में मौजूद रीडर विजय मीणा, संजय माथुर, महेंद्र, हरीश, विष्णु, ऋषिकेश, मनोज ने न्यायाधीश और मजिस्ट्रेट सहित, सभी ने मिलकर योग दिवस मनाया।


वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिवक्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अधिवक्ता कीर्ति नंदन शर्मा ने बताया योग दिवस पर ही नहीं हम सबको रोजाना योगा करना चाहिए, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे, उनके साथ अधिवक्ता सद्दाम, अमृतलाल सैनी, अध्यक्ष सुमन पाल सैनी, संजय राजपूत, रईस खान, विजय सोनी, अनीश खान, विष्णु सैनी सहित सभी गोविंदगढ़ के अधिवक्ताओं ने मिलकर योग दिवस मनाया और देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी